सबसे पहले कुछ sentence ट्रांसलेट करें।
- उसने मुझे जानबूझकर टोका।
- वह लड़खड़ाते हुए चल रहा था। tottering
- मुझे एक बात समझने में कई वर्ष लग गए।
- वो वही आदमी है जिसने कल तुम्हे ताने सुनाए। taunt
- जो काम तुमसे नहीं होता उसे तुम मुझे बताती थी लेकिन तुम डर के कहती थी।
- मुझे जुकाम लग गया इसलिए में आज नहीं आऊंगा।
- वह पिछले साल से अपना गए बनाने की सोच रहा है लेकिन अभी तक शुरुआत नहीं हुई।
- कल प्रधानचार्य ने मुझे सख्त लहजे से डांटा। harsh tone
- आपके घर पहुंचने से पहले दादी ने खाना बना लिया होगा।
- तूम बारिश होने के बावजूद कबडी खेलते रहे। kept on playing
- मैने पेन खरीदने के बजाय पेंसिल खरीदी। instead of
- ट्रैन के स्टेशन पहुचने से पहले हम सामान बेच चुके थे।
- झमाझम बर्फ पड़ने के बावजूद तुम यात्रा करते रहे। despite
- बारिश का दिन होते हुए तुम बाजर गए।
- बरसात का दिन होने के कारण तुम बाहर गए। being
- गोल गोल मुख वाला आदमी रास्ता भूल गया था।
- वह किसी और का बैग लेके चला गया।
Compulsion + Intention+ tag
- तुमको वह गलती बारबार नहीं करनी है जो तुम पहले करते वाले थे । है न?
- वह तो मेरे गले पड़ गया।
कहानियां
1-
वो अपने घर का अकेला कमाने वाला था। परसों, मैंने उसे दूर एक कोने में बैठे देखा। लग रहा था कि वो ध्यान से कुछ सोच रहा है। उसने बताया कि उसे महीनों से बोनस नहीं मिला है। पर आज सुबह ही जब उसके भाई से बात हुई तो पता चला, बोनस तो दूर, उसे महीनों से सैलेरी तक नहीं मिली है।
2-
ईंटों पर रखे लकडी के तख्ते और रेत और बजरी के ढेर अक्सर मुझे बीते कल की याद दिला देते हैं। मैं जब छोटा था, तो अक्सर अपने पिताजी को मजदूरी करते देखा करता था। वो भले ही एक दिहाडी मजदूर थे, पर उन्होंने हमेशा मेरी पढाई पर जोर दिया और मुझे अमीर बनने के लिए प्रेरित किया। आज मैं जो भी हूँ, सारा श्रेय उन्हीं को जाता है।
3-
खिड़की खोलते ही मुझे पता चल गया कि वो कोई लड़का नहीं बल्कि लड़की है। वो कई पुरूष अभिनेताओं की हूबहू नकल कर सकती है। लगता ही नहीं कि आवाज किसी और की है। जब मैंने पहली बार उसकी मिमिक्री सुनी, तो मैं पागल हो गया। जब से वो इंडस्ट्री में है, मैं उसका फैन हूं।
4-
एक बार की बात है, एक शेर रास्ते के किनारे लगे बरगद के पेड़ के नीचे सो रहा था। एक चींटी उसी रास्ते से जा रही थी। वो गलती से शेर के ऊपर चढ गयी। नींद खराब होने पर, शेर तेज दहाडते हुए उठा। वो चींटी पर चिल्लाया “तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे परेशान करने की?” चींटी मौत के डर से काँपने लगी।
थोड़ी ही देर बाद आग बुझा देना वरना चारों तरफ फैल जाएगी। यह कहकर, वह चल दिया; लेकिन उसे भी क्या पता था, जिसे उसने ये कहा था, उसका पूरा ध्यान तो मोबाइल पर गेम खेलने पर था। वैसे तो उसे खुद ही आग बुझा देनी चाहिए थी; लेकिन फिर भी, इसका ये मतलब तो नहीं है न, कि दूसरा व्यक्ति परवाह तक न करें। अगर मैंने समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया होता, तो यह घातक हो सकता था।
5-
कुछ हद तक, उसकी बात सही है; लेकिन पूरी तरह नहीं। अगर आप इसके दूसरे पहलू पर गौर करें, तो आप पायेंगे कि जो बात मैं कह रहा हूँ, उसमें भी दम है। कोर्ट किसी भी पक्ष की बात सुने बिना फैसला नहीं दे सकता। अच्छा, दूसरी बात ये है कि आप ये भी तो देखिए कि कितने लोग उस वक्त वहाँ खडे थे। अगर एकाद दो होते, तो कोई कुछ नहीं कहता; लेकिन वहाँ तो 50 से ज्यादा लोग थे। और ऊपर से, आसपास पुलिस भी नहीं दिख रही थी। एक पल के लिए तो मुझे लगा था कि मैं गया, पर भगवान का शुक्र है कि मैं सही सलामत हूँ।
6-
इस रूम में, जहाँ मैं आपको पढा रहा हूँ, एक split ac है। इसका जो पाईप है, जहाँ से ये दीवार के छेद के रास्ते बाहर जा रहा है, बाहर की तरफ एक चिडिया ने घोंसला बना दिया है। कल मैंने कुछ चीं चीं की आवाज सुनी। जब बाहर गया तो मैंने घोंसले में चिडिया के तीन बच्चे देखे। अब जब वो सोते हैं, केवल तभी वीडियोज बना पा रहा हूँ।
7-
कभी मैं गाय को हरी सब्जियाँ खिला देता था, चींटी को चीनी, कौए को रोटी, बिल्ली को दूध, कुत्तों को माँस वगैरह वगैरह। लोग अक्सर पूछते थे, “क्यों करते हो?” वो कहते थे, “फल की इच्छा में किया गया कोई भी काम किसी काम का नहीं होता।” मैंने कभी बहस नहीं की, लेकिन हमेशा माना,”भले ही मैंने पुण्य की चाह में किया, कम से कम किया तो। मैं उनसे तो बेहतर हूँ, जिन्होंने कुछ नहीं किया।“
8-
हवा बहुत तेज़ थी। इतनी तेज़ कि ये किसी को भी दूर फेंक सकती थी। मैं बस 5 मिनट पहले ही गाड़ी चलाकर घर वापस पहुँचा था। चारों ओर अँधेरा था। मैंने किसी के कदमों की आहट सुनी। मैं डर के मारे काँपने लगा। अचानक से ऐसा लगा मानो एक इन्सानी छाया दबे पाँव मुख्य दरवाजे की ओर गयी। हाँलाकि ये डरावना था, फिर भी मैं किसी तरह उसके पीछे जाने का साहस जुटा सका। ये कोई ओर नहीं बल्कि मेरा छोटा भाई अमन था।
9-
ज़ाहिर है कि आप एक ही जोक को बार बार सुनकर बोर हो जाते हैं और आपको हँसी भी नहीं आती। ठीक उसी तरह से, एक ही समस्या को लेकर बार बार रोना समस्या का हल नहीं है। हर किसी को अपनी समस्या के बारे में बताकर समय व ऊर्जा को व्यर्थ न करे। केवल अपने खास मित्रो से साझा करे और खुद ही हल ढूढ़ने का प्रयास करें।
10-
पक्का उसने सोचा होगा कि लोग उसकी कमज़ोरियों की हँसी नहीं उड़ायेंगे; पर शायद वो नहीं जानता था कि उसके आसपास ऐसे कई लोग हैं जिन्हें दूसरों को नीचा दिखाने में बहुत मज़ा आता है। शायद उसने सोचा हो कि उसके दोस्त हाथ बढ़ायेंगे और उसकी ताकत बनेंगे।
11-
अगर मैं कहूँ कि कोई व्यक्ति केवल 6 महीने के अन्दर एक लाख रूपये महीना कमा सकते है, वो भी घर से काम करके ; तो आपको हैरानी ज़रूर होगी। लेकिन ब्लॉगिंग आज एक ऐसा करियर है जिसने ये सम्भव कर दिया है। इसलिए मैंने फैसला लिया है कि मैं अपने देश के युवाओं को सक्षम बनाऊँगा कि कैसे ब्लॉगिंग के ज़रिये अपना भविष्य बना सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते हैं। मैं इस प्रोजेक्ट पर दिन रात काम कर रहा हूँ जिसे मैंने नाम दिया है www.
12-
क्या कभी किसी ने सोचा होगा कि एक दिन हम चाँद पर होंगे ! ये सपने जैसा ही था, है ना ? लेकिन अब लगता है कि ये निकट भविष्य में सम्भव होने वाला है। ठीक इसी तरह , जो भी कुछ आज हमें मुश्किल लगता है , वो जरुरी नहीं मुश्किल हो। इसलिए , हमें कम से कम प्रयास ज़रूर करना चाहिए। और साथ ही , हमें धैर्य भी रखना चाहिए क्योंकि अगर कोई चीज़ उतनी मुश्किल नहीं है , तो उतनी आसान भी नहीं है।
0 Comments