Most Basic English
वर्ण (Alphabet) -
The group of vowels and consonants individually is called alphabet.
स्वरों और व्यंजनों के समूह जो कि अलग-अलग हो को वर्ण कहते हैं।
a b c d e f g h i j k l m n o p q u r s t u v w x y z
अँग्रेजी में स्वर (Vowels)- a e i o u
अँग्रेजी में व्यंजन (Consonants)- b c d f g h j k l m n p q r s t v w x y z
शब्द(Word)
स्वरों और व्यंजनो से मिलकर शब्द बनते हैं ।
The group of Vowels and consonants are called Word.
जैसे -
राम - Ram,
रीता - Reeta
मंदिर - Temple
कहानी - Story
मंजिल - Story
सत्य - Truth
आजादी - Liberty
हकीकत - Reality
भूलना - Forget
गुलाब - Rose
भरोषा - Believe
ज्ञान - knowledge
जानकारी - Information
भ्रष्टाचार - Curruption
काम वाले शब्द
जाओ - go
सुनाओ - tell
अपनाओ - accept
देखो - see
ढूंढो - search
वाक्य(Sentence)
शब्दों के ऐसे समूह जिनसे कोई सार या भाव आए उसे वाक्य कहते हैं ।
The group of words that should have a complete sense is called sentence.
जैसे -
- तुम एक गिलास पाने पी सकते हो।
- You can drink a glass of water.
- आजकल तुम स्कूल नही जा रहे हो ।
- You're not going to school now.
- भारत देश में लोग जनसंख्या कानून पारित करना चाहते हैं ।
- The people of India want to execute the law of the population bill.
- तुम्हें अभी तक सब कुछ ठीक से समझआ रहा है ।
- You're getting everything well yet.
- वाक्य के भी कई प्रकार होते है।
- There are many types of sentences.
- वाक्य के कुछ प्राकार हम आपको आगे समझाने वाले हैं ।
- We're going to explain you some types of Sentence.
वाक्य के प्रकार / Types of Sentence
- Simple- साधारण वाक्य
- Interrogative- प्रश्नवाचक
- Imperative- आदेशात्मक
- Exclamatory- विस्मयाधिबोधक
- Optative- इच्छासूचक
- Question-word- सवाल-प्रश्न (पूर्ण जवाब)
1- Simple- साधारण वाक्य-
- तुम पानी भरने जाती हो।
- You goto fill water.
- वे यहाँ रोज खेलते हें।
- They play here daily.
- यह एक सुंदर कहानी है ।
- It's a beautiful story.
- वह पुरानी किताब है ।
- That's an old book.
- सब लोग झूठ नहीं बोलते हैं।
- All people don't tell a lie.
- गुरुजी ने आप से प्रश्न पूछा।
- The teacher asked a question to you.
- वह हंसती रहती है।
- She used to laugh.
- or
- She would laugh daily.
- तुम कल एक मेला देखने जाओगे ।
- You will go to see a fair.
- आपने किसी को माफ कर दिया।
- You have forgiven somebody.
- or
- You've forgiven someone.
2- Interrogative/प्रश्नवाचक
- क्या तुम पानी भरने जाती हो?
- Do you go to fill water?
- क्या वे यहाँ रोज खेलते हें?
- Do they play here daily?
- क्या यह एक सुंदर कहानी है?
- Is it a beautiful story?
- क्या वह पुरानी किताब है?
- Is that an old book?
- क्या सब लोग झूठ नहीं बोलते हैं?
- Do all people not tell a lie?
- or
- Don't all people tell a lie?
- क्या गुरुजी ने आप से प्रश्न पूछा?
- Did the teacher ask a question for you?
- क्या वह हंसती रहती है?
- Does she laugh habitually?
- or
- Does she use to laugh?
- क्या तुम कल एक मेला देखने जाओगे?
- Gonna you see a fair tomorrow?
- or
- Will you go to see a fair tomorrow?
- क्या आपने किसी को माफ कर दिया?
- Did you forgive someone?
- or
- Did you forgive anybody?
Simple/साधारण वाक्य के कुछ अतिरिक्त उदाहरण -
1. वे मरीजों को रक्तदान करते हैं ।
They donate the blood to the patients.
2. सिपाही चोर को पकडता है ।
The soldier catches the thief.
3. मायावती हर साल इलेक्शन लडती है ।
Mayavati fights election every year.
4. आसमान में सितारे चमकते हैं
The stars shine in the sky.
5. कुछ लडके नदी में स्नान करते हैं ।
Some students bath in the river.
6. एक लडकी टोकरियां बेचती है ।
A girl sells the baskets.
7. मैं रोज़ाना अपनी छत पर पतंग उडाता हूँ ।
I always fly the kite on my roof.
8. वे खेत जोतते हैं ।
They plow the field.
9. लड़कियाँ अपना गृह कार्य अच्छी प्रकार से करती हैं ।
The girls do their homework beautifully.
10. हम रोज़ाना रात को फिल्म देखते हैं ।
We watch movie always in the night.
Negative sentences/ नकारात्मक वाक्य के कुछ उदाहरण
1. प्रधान मंत्री जी स्टेज पर भाषण नहीं देते हैं ।
The prime minister don't give speech on the stage.
2. वह प्रतिदिन स्नान नहीं करता है ।
He doesn't bath daily.
3. ये लडके सडक पर नहीं खेलते हैं ।
These boyes don't play on the road.
4. राधा अपना पाठ याद नहीं करती है ।
Radha doesn't learn her lession.
5. मेरा भाई क्रेडिट कार्ड नहीं रखता है ।
My brother doesn't keep credit card.
6. मेरे दोस्त मुझे पत्र नहीं लिखते हैं ।
My friends don't write letter to me.
7. हाथी पेड पर नहीं चढता है ।
The elephant doesn't climb on the tree.
8. वह हमारे घर कभी नहीं आता है ।
He never comes to my home.
10. यह लडका पतंग कभी नहीं उडाता है ।
This boy never flies the kit.
11. चपरासी घन्टी नहीं बजाता है ।
The pion rings the bell.
3- Imperative Sentence/आदेशात्मक वाक्य के उदाहरण
आदेशात्मक वाक्य को 3 भागों में बाँटा गया है ।
Imperative sentence is devided into three parts.
1- Order/आज्ञा देना
2- Request/प्रार्थना करना
3- Advise/सलाह देना
Order/आज्ञा देना
- तुम इधर आओ।
- You come here.
- उन्हें घर भेजो।
- Send them home.
- एक गिलास पानी पिलाओ।
- Give me a glass of water.
- दिन का काम पूरा करो।
- Complete your noon work.
Request/प्रार्थना करना
- कृपया मेरा झोला मुझे दे दे दीजिये।
- Kindly give me my bag.
- कृपया उन्हे रास्ता बता दो ।
- Please guide him on his route.
- आज काम पूरा नही हो पाएगा कृपया कल प्रातः आईयेगा।
- Today the work will not be finished kindly come tomorrow.
- कृपया ऑफिस का फोन उठाओ।
- Kindly pick the office phone.
Advise/सलाह देना
- तुम्हें रोज सुबह घूमना चाहिए।
- You should go for a morning walk daily.
- मरीजी को समय से दवाई लेनी चाहिए।
- The patient should take medicine in time.
- अंकित को झूठ से बचना चाहिए ।
- Ankit must abstain from telling lie.
- गर्मि के मौसम में तुम्हें रोज फल खाने चाहिए।
- In summar you should take fruits daily.
4- Exclamatory- विस्मयाधिबोधक
इस वाक्य के अंतर्गत विस्मय करने वाले शब्दों को (!) के साथ लिखा जाता है।
- वाह! क्या बात कह दी आपने।
- Wow! what a nice word you said.
- ओह! बहुत बढ़िया।
- Oh! It's wonderful.
- अरे! उसकी तबियत खराब हो गई।
- Alas! He looks sick.
- वाह! वाह! मैं मैच जीत गया ।
- Hurrah! I've won the match.
5- Optative-इच्छासूचक
इस प्रकार के वाक्यों में दुआ दी जाती है ।
- भगवान आपका कल्याण करे।
- May god bless you.
- आपका दिन शुखद हो।
- Have a nice day
- जन्म दिन के शुभकामनायें।
- Happy birthday.
- परीक्षा में आपका उत्तम प्रदर्शन रहे।
- Wish you perform well in the exam.
6- Question Word- सवाल-प्रश्न (पूर्ण जवाब)
ऐसे वाक्यों को विस्तृत प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया जाता है।
- तुम क्या कम करते हो?
- What do you do?
- आजकल लोग कोनसी फसलें बो रहे हैं?
- Which crops are the people sowing nowadays?
- आपको किसी पर भरोषा क्यूँ नही होता है?
- Why don't you believe in anybody?
- पिछले वर्ष वारिश के कारण कौन-सा रास्ता टूटा था?
- Which route had been destroyed/blocked in rain last year?
For practice Click: Translate Hindi into English
You may also like this
0 Comments