Translate these Hindi paragraphs into English
Voice को हिंदी में ‘वाच्य’ के नाम से जाना जाता है। यह क्रिया का वह रूप है जो हमें यह बताता है कि Subject द्वारा किसी कार्य को स्वयं किया जा रहा है या फिर कर्ता द्वारा किए गए कार्यों का परिणाम भोगा जा रहा है। आसान शब्दों में कहें तो हम यह कह सकते हैं कि इसमें हमें यह पता चलता है कि Subject किए गए कार्य के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार होता है। वाच्य (Voice) दो प्रकार के होते हैं। हिंदी में इन्हें कर्तृवाच्य और कर्मवाच्य (Active and Passive Voice in Hindi) कहा जाता है। वहीं अंग्रेजी में यह Active Voice और Passive Voice कहलाते हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
जब किसी व्यक्ति या वस्तु द्वारा किसी कार्य को कर्ता (Subject) के रूप में किया जाता है, तब वहां Active Voice आता है। Active Voice में कर्ता किसी भी कार्य को सीधे तौर पर करता है। कर्तृवाच्य में मुख्य Focus कर्ता (Subject) पर होता है जबकि कर्ता का Focus कर्म (Object) पर होता है। Active Voice में मुख्यतः नीचे दिए गए Structure को Follow किया जाता है।
जैसा कि उपरोक्त वाक्य में कर्ता द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया जा रहा है। इसमें कर्ता Writes, Watching, Eats, Playing, Singing जैसे कार्यों को करता है तथा इन सभी कार्यों में वे सक्रिय हैं। इस तरह हम कह सकते हैं कि इन सभी शब्दों में Active Voice मौजूद है।
वह वाक्य जिसमें किसी व्यक्ति या वस्तु द्वारा Subject के रूप में कार्य नहीं किया जाता। यानी कि उनकी जगह किए गए कार्य का परिणाम भोगा जाता है, तो वहां Passive Voice होता है। इसमें Subject की जगह Object पर मुख्य Focus होता है तथा इसमें कर्ता द्वारा किए गए कार्य को होते हुए दिखाया जाता है।
जैसे कि आपने देखा ऊपर बताए गए वाक्यों में पत्र, खाना, टीवी, हाथी यानी की Objects को प्रधानता दी गई है। इसके साथ ही इन वाक्यों से हमें पता चलता है कि किसी व्यक्ति या वस्तु द्वारा किए गए कार्यों का प्रभाव उन पर पड़ रहा है।
Active और Passive Voice में प्रमुख अंतर यह है कि जहां Active Voice में Subject सबसे पहले आता है, इसके बाद Verb और Object को जगह दी जाती है। हालांकि Passive Voice में ऐसा नहीं होता। इस Voice में सबसे पहले Object को जगह दी जाती है। इसके बाद Verb और सबसे अंत में Subject आता है।
हालांकि इन दोनों में ही Subject और Object एक ही रहते हैं लेकिन इसमें क्रिया को बदल दिया जाता है।जब Active Voice से वाक्य को passive Voice में बदला जाता है तब इसकी पूरी वाक्य संरचना बदल जाती है। यानी कि Active Voice में मौजूद Subject, Passive Voice में जाकर Object बन जाता है जबकि Active Voice का ऑब्जेक्ट Passive Voice में Subject बन जाता है। Active and Passive Voice In Hindi
हमें उम्मीद है आपको हमारा यह पोस्ट Active And Passive Voice In Hindi पसंद आया होगा। दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की SSC द्वारा आयोजित करवाए जाने वाले Exams के English Section में Active And Passive Voice से सवाल पूछे जाते है। इसलिए यह लेख उन विद्यार्थियों के लिए भी उपयोगी है जो Competitive Exams की तैयारी कर रहे है। इस पोस्ट से संबंधित अन्य जानकारी जानने के लिए हमें Comment Section में बताएं। Post अच्छा लगा हो तो इसे मित्रों तक साझा करना ना भूलें।
Translate the sentence PM had said in his 'man ki baat' program.
0 Comments